Pulwama attack: This is crime against society : पुलवामा हमला


#Pulwamaattack #KashmirTerroristAttack #CRPFattack #Jammukashmir पुलवामा में कायरता से किया हमला हमारे वीर जवानों पर, इसके लिये हम बहुत निंदा करते है पुलवामा मे किया हमला पीठ पे किया हमला है और पीठ पे करा हमला बुस्दिल, कायर करते है जो जो इस मे शामिल है उनसे चुन चुन के हिसाब किया जाएगा तब जाके शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी । और आखिर कोइ गलती नहीं थी उन जवानों की ? वो कोई युद्ध मे नहीं थे, वो तो चुपचाप जा रहे थे एक बेस कैम्प से दूसरे बेस कैम्प मे । इस बार भी अगर देश का खून न खौला तो समझलो वो लहू नहीं पानी है । कश्मीर घाटी में पाकिस्तान ने जो दहशतगर्दी का नाच शुरू किया है वो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है अब हम तांडव दिखाये गे पाकिस्तान और आतंकी यो को । हिंदुस्तान चुपचाप तमाशा नहीं देखेगा ? भिखारियों को जो देदिया बस अब आगे सब बंद जिस थाली मे खाते है उसीमे छेद किया है बस बहुत हुआ सब बंद होना ही होगा, और जिसको जाना है पाक वो जाये वहा जाके रहे कोइ समस्या नहीं मगर गदार नहीं चाहिये हमे हिन्दोस्तान मे बहार करो. जय हिन्द वंदे मातरम You can follow us at: Website: https://vedicguruji.com/ Twitter : vedicguruji @madastrology (https://twitter.com/madastrology) Instagram: vedicguruji (https://www.instagram.com/vedicguruji/) Facebook: @vedicguruji (https://www.facebook.com/vedicguruji/)

Comments

Popular posts from this blog

Aries Horoscope Predictions 2020

Predictions 2020 Taurus Horoscope